जालंधर : नगर निगम चुनाव करीब आने के चलते बीजेपी ने स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन जालंधर में किया। जानकारी मुताबिक मीटिंग में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इस दौरान खास बात यह देखने को मिली कि एक बार फिर पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ मीटिंग में शामिल नहीं हुए। भाजपा के सीनियर लीडरशिप और पंजाब प्रधान के बीच चल रहे मनमुटाव के चलते मीटिंग जाखड़ की उपस्थिति के बिना ही कर ली गई। यह बैठक सीटी इंस्टीट्यूट में रखी गई थी। बैठक करने का मुख्य कारण यह था कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में आने वाले दिनों में करीब 30 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
बेशक अभी तक पंजाब में किसी भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है और लगातार एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब एक बार फिर से नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।

बैठक के चलते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का भी बयान सामने आया है। चुघ का कहना है कि इस मेंबरशिप अभियान का प्रभारी जालंधर के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरजंन कालिया को चुना गया है। चुघ ने आगे कहा कि 6 दिसंबर को किसानों को दिल्ली जाने की बजाय पंजाब के मंत्री और मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना लगाना चाहिए।
- सुशासन तिहार : 3 जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम साय ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, जानिए 3 घंटे चली मीटिंग में क्या-क्या हुआ
- दबंग का जन्मदिन मनाने बीच सड़क लगा दिया टेंट, थाने से 100 मीटर की दूरी पर जश्न में की फायरिंग, Video Viral होते ही जागी पुलिस
- ‘मैं SC के फैसले का सम्मान करता हूं’, मंत्री विजय शाह के मामले में उमंग सिंघार ने कहा- सरकार नहीं जागी, कोर्ट जाग गया
- कांग्रेस नेत्री की मौत के मामले में फंसे दिग्विजय सिंह: 28 साल बाद शख्स ने लगाया बहन की हत्या का आरोप, लक्ष्मण सिंह समेत जांच अधिकारियों पर भी FIR की मांग
- कामचोरी और घूसखोरी बर्दाश्त नहीं : मंत्री असीम अरुण ने पकड़ा लाखों का घोटाला, समाज कल्याण अधिकारी व अधीक्षक सस्पेंड