जालंधर : नगर निगम चुनाव करीब आने के चलते बीजेपी ने स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन जालंधर में किया। जानकारी मुताबिक मीटिंग में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इस दौरान खास बात यह देखने को मिली कि एक बार फिर पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ मीटिंग में शामिल नहीं हुए। भाजपा के सीनियर लीडरशिप और पंजाब प्रधान के बीच चल रहे मनमुटाव के चलते मीटिंग जाखड़ की उपस्थिति के बिना ही कर ली गई। यह बैठक सीटी इंस्टीट्यूट में रखी गई थी। बैठक करने का मुख्य कारण यह था कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में आने वाले दिनों में करीब 30 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
बेशक अभी तक पंजाब में किसी भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है और लगातार एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब एक बार फिर से नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।

बैठक के चलते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का भी बयान सामने आया है। चुघ का कहना है कि इस मेंबरशिप अभियान का प्रभारी जालंधर के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरजंन कालिया को चुना गया है। चुघ ने आगे कहा कि 6 दिसंबर को किसानों को दिल्ली जाने की बजाय पंजाब के मंत्री और मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना लगाना चाहिए।
- शराब घोटाला मामला : ED की अंतिम चालान में तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आशीष श्रीवास्तव का नाम… निलंबन की सुगबुगाहट! 31 अधिकारियों के खाते भी सीज
- CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी, पूछताछ में हुआ खुलासा, भगवान श्री राम-कृष्ण को गाली देते VIDEO भी हुआ था वायरल
- 2025 के दौरान देश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई : रवनीत बिट्टू
- दिल्ली के स्कूलों में अब शिक्षक सिर्फ पढ़ाने तक नहीं, आवारा कुत्तों की गिनती की भी जिम्मेदारी, शिक्षक संघ ने किया विरोध
- प्रवासी मजदूर की हत्या की जांच के लिए संबलपुर पहुंची बंगाल पुलिस

