टुकेश्वर लोधी, आरंग. प्रदेश के वैध रेत खदानों का संचालन 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, लेकिन आरंग क्षेत्र के रेत खदानों में रेत माफिया इतने सक्रिय हो गए हैं कि रेत खदानों को अवैध रूप से संचालित करने के तरीके ढूंढ रहे हैं. कुछ दिन पहले आरंग के गौरभाट रेत खदान को ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से नीलाम करने का मामला सामने आया था. इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद शासन-प्रशासन से लेकर रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी की जांच शुरू की गई, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. इसके कारण दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

एक तरफ राजस्व विभाग खनिज विभाग द्वारा जांच करने की बात कह रहा हैं. वही दूसरी तरफ खनिज विभाग राजस्व विभाग द्वारा जांच करने की बात कह रहा हैं. कुल मिलाकर मामले में जिम्मेदार दोनों विभाग एक दूसरे को मामले को सौंपते नजर आ रहे हैं, लेकिन गौरभाट रेत खदान में हुए करोड़ों रुपए के अवैध नीलाम ने प्रशासन की सक्रियता पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.

इसे भी पढ़ें – … तो क्या 1.4 करोड़ रुपए में हुआ अवैध रेत उत्खनन का सौदा! बोली का Viral Video लल्लूराम ने दिखाया तहसीलदार को… अब होगी जांच

हरदीडीह रेत खदान में नहीं है रेत, दूसरे जिले की सीमा से कर रहे उत्खनन

आरंग के हरदीडीह खदान हमेशा से विवादों में रहा है. एक तो इस रेत खदान में इतनी मात्रा में रेत नहीं है जितनी यहां से परिवहन की जाती है. जानकारी लेने पर ये खुलासा हुआ है कि यहां महासमुंद जिले की हिस्से वाली महानदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है, जिसे हरदीडीह के रास्ते से परिवहन किया जा रहा है. इस रेत खदान में दिन की अपेक्षा रात के अंधेरे में सैकड़ों वाहन रेत परिवहन के लिए लगते हैं. आपको बता दें कि वैध रेत खदानों को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित करने का नियम है, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि शाम 6 बजे के बाद रेत खदान को अवैध रूप से संचालित करने के लिए कई रेत खदान के संचालक संबंधित गांव में लाखों का सौदा करते हैं और बेधड़क रातभर रेत खदान को संचालित करते हैं.

इसे भी पढ़ें – रेत खदान की अवैध नीलामी में ‘सरपंच पति’ भी रहे मौजूद ! VIDEO हुआ वायरल, आखिर दोषियों पर कब होगी कार्रवाई ?

अवैध रेत खनन और परिवहन बर्दाश्त नहीं : उपसंचालक

आरंग क्षेत्र में रेत के अवैध खनन और परिवहन मामले में जिला खनिज विभाग के उप संचालक केके गोलघाटे ने कहा कि इस बार रेत के अवैध खनन और परिवहन पर विभाग की कड़ी नजर है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरंग सहित पूरे जिले में रेत का अवैध खनन और परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच आरंग तहसीलदार द्वारा की जा रही है. जांच के बाद जो भी कार्रवाई उनके द्वारा प्रस्तावित करने के बाद की जाएगी. वहीं हरदीडीह में महासमुंद जिले से रेत खनन को लेकर उन्होंने एक संयुक्त टीम बनाकर जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक