Pana Road Accident : बिहटा में स्कूली टेंपो और ट्रक के टक्कर में बच्चों के मौत के बाद मंत्री नीरज कुमार बबलू और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्यता शीला पंडित ने मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि हम परिवार के साथ खड़े है। बता दें, पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर स्कूली टेंपो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई थी। उसमें बिशनपुरा गांव के तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई थी। कई बच्चे घायल हुए थे। इधर, घटना के बाद बिशनपुरा गांव में राजनीतिक दलों के लोगों का आना-जाना शुरू हो चुका है।

CM नीतीश ने भी जताया है दुख
मंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना है। इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हमलोग खड़े हैं, जो मांगें हैं, वह पूरा की जाएंगी। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है। लोगों की मांग है कि बिहटा में जिस तरह से भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम लग रहा, उस पर सरकार यातायात नियंत्रण तैयार करें। ताकि इस तरह की घटना न हो। मंत्री ने कहा कि पूरे मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभाग के मंत्री से बात की जाएगी। गौरतलब है कि घटना वाले दिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था। तोड़फोड़-आगजनी भी की गई थी।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें