धमेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड जिले में फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण करवाया जा रहा है. पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का आरोप है कि जिंदा लोगों को मृतक घोषित कर उनकी जमीन को हड़पने का काम किया जा रहा है. इसके अवाला उन्होंने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

पूर्व मंत्री का कहना है कि शहर में 200 से अधिक दबंग माताओं-बहनों से फर्जी तरीके से नामांतरण करवा रहे हैं. वो झूठा आश्वासन देकर जमीनों को अपने नाम पर करवा रहे हैं. दबंग घूम-घूमकर फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण भिंड हमेशा विवादों में बना रहता है, क्योंकि दबंग हथियार की दम पर कब्जा करते हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है ? या फिर ऐसे ही फर्जी तरीके से नामांतरण का खेल जारी रहेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m