अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में शिवनारायणपुर थाना प्रभारी और पीरपैंती थाना प्रभारी के संयुक्त छापेमारी में 14 अवैध पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसकी जानकारी जिले के कहलगांव अनुमंडल एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने सोमवार की देर रात बताते हुए कहा कि सभी ट्रैक्टर को शिवनारायणपुर थाना के सामने सुरक्षित रखा गया है. वहीं, डीएसपी गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अवैध वसूली का आरोप
दरअसल, अवैध और ओवरलोड गाड़ी का चलना इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा बताया जा रहा है. यह काफी चर्चा में भी है. इसको लेकर के पुलिस पर भी अवैध तरीके से वसूली का आरोप भी लगता रहा है. पीछले दिनों बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने भी पुलिस पर अवैध पैसा लेने का आरोप लगाया था. इसको लेकर के वे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी मिले थें और 30 नवंबर को हड़ताल करने वाले थे.
आगे की कार्रवाई जारी
लेकिन उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा के आश्वासन पर फिलहाल एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले लिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अवैध वसूली करती है, तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन की जाएगी. फिलहाल सोमवार की देर रात 14 अवैध पत्थर लोड ट्रैक्टर को डीएसपी 2 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में आदमखोर सियार का आतंक, खेत में काम कर रहे 5 लोगों को बनाया अपना शिकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें