नैनीताल. जिले में आदमखोर का आतंक देखने को मिला है. जहां चारा लेने गई एक महिला को तेंदुआ उठा ले गया. वहीं हमले के वक्त उसके साथ एक और महिला थी, जिसने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि, खून के धब्बे और बाल मिले हैं.
बता दें कि पूरी घटना नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी की है. जहां 2 महिलाएं चारा लेने जा रही है थी. तभी अचानक तेंदुए ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला को तेंदुआ उठा ले गया. वहीं दूसरी ने भागकर अपनी जान बचाई और फिर गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत को छूकर टक से वापस’: ताजमहल देखने आए पर्यटक को आया हार्ट अटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर पुलिस ने ऐसे दिया यमराज को चकमा…
वहीं ग्रामीणों का दावा है कि महिला पर तेंदुए ने नहीं बल्कि बाघ ने हमला किया है. हालांकि, अभी ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला को तेंदुआ ले गया या बाघ ले गया है. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक