कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विधानसभा में आज बिहार माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पारित होगा. इस सत्र में कुल 7 विधेयक पटल पर रखे गए हैं. जिसमें कल बिहार विनिमय विधायक 2024 पास हो गया. साथ ही बिहार लिफ्ट एवं एक्सीलेटर विधायक 2024 को भी पास किया गया.
शीतकालीन सत्र जारी
दरअसल, आज मुख्य रूप से बिहार माल और सेवा कर विधायक 2024 बिहार लोक परीक्षा विधायक 2024 को सदन के पटल पर रखा जाएगा. निश्चित तौर पर इस साल विधान मंडल की शीतकालीन सत्र में सरकार ने द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करने की मंशा जताई है और इस विधान मंडल के सत्र में कुल 32508.90 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.
दोनों सत्र में हो सकता है हंगामा
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्षी सदस्यों ने वफ्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ जमकर हंगामा किया. उसके साथ-साथ शिक्षक स्थानांतरण के मुद्दे और स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. माना जा रहा है कि आज विपक्ष स्मार्ट मीटर और शिक्षक स्थानांतरण मुद्दे को लेकर विधानमंडल के दोनों सत्र में हंगामा कर सकता है और सरकार से सदन के अंदर इन दोनों मुद्दों पर जवाब मांगने का काम कर सकता है, अब देखना यह है कि आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर और सदन के बाहर किस मांग को लेकर विपक्ष प्रदर्शन करता है. सरकार इसको लेकर क्या कुछ सदन में जवाब देती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई शहरों में गिरा तापमान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें