कुंदन कुमार/समस्तीपुर: जिले के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा है. वैभव सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है, जो आईपीएल खेलने का काम करेंगे. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव के पिताजी उनके कोच हैं. हाल में T20 में उन्होंने डेब्यू किया था. 13 साल 243 दिन के वैभव अंदर-19 के लिए खेल चुके हैं. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंद में शतक बनाया था.
रणजी ट्रॉफी में किया था डेब्यू
दरअसल, बाए हाथ के बल्लेबाज वैभव बिहार के समस्तीपुर के हैं. 12 वर्ष के उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वह बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. 23 नवंबर को ही राजस्थान के खिलाफ T20 में डेब्यू किया था. पिता संजीव सूर्यवंशी ही वैभव के कोच है. संजीव खुद क्रिकेटर थे. नेशनल खेल चुके हैं और उसके बाद कोचिंग देने लगे, तभी वैभव की रुचि जगी थी.
सबसे कम उम्र के होंगे खिलाड़ी
बता दें कि बिहार के कई खिलाड़ी आईपीएल के लिए खेल रहे हैं, उसमें ईशान किशन मुकेश कुमार और आकाशदीप के बाद अब चौथे नंबर पर समस्तीपुर के 13 वर्षीय वैभव राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे, जो की सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. आईपीएल ऑक्शन में बिहार के ईशान किशन को 11.25 करोड़, मुकेश और आकाशदीप को 8-8 करोड़ रुपए मिले हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें