बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शादी समारोह से लाखों रुपए के जेवर और रुपयों से भरा सूटकेस चोरों ने पार कर लिया। लेकिन ऊपर वाले ने चोरों को उनकी सजा दे दी, आगे जाकर एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई।दमोह के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत राधिका पैलेस मैरिज गार्डन से सेठ परिवार के शादी के संगीत समारोह के दौरान तकरीबन पचास लाख के आभूषण से भरा एक सूटकेस लेकर शातिर चोर फरार हो गए। चोरी करके भाग रहे इन चोरों की कार हादसे का शिकार हो गई।

READ MORE: बड़ी कार्रवाईः समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने दिखाए सख्त तेवर, लापरवाह 3 कर्मचारी सस्पेंड, दो एसई को नोटिस जारी, सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी

इस कार में सवार कुल 4 चोरों में से एक की सड़क हादसे में  मौत हो गई। हादसा मैरिज गार्डन से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर घाट पिपरिया के पास हुआ।  जहां इनकी आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार में चार चोर सवार थे, एक की घटना स्थल से अस्पताल लाते ही मौत हो गई है। एक फरार हो गया जबकि दो अन्य आरोपी को दमोह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने चोरी गया लाल सूटकेस चोरों से जब्त कर लिया है। बड़ी चोरी की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी कोतवाली पहुंचे उन्होंने बताया ये शातिर चोर राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के हैं। जो इसी तरह की चोरियों के माहिर हैं। एक चोर युग सिसोदिया की मौत हो गई, वहीं दूसरा देवेंद्र व सोनू पुलिस अभिरक्षा में है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एक चोर रितिक भाग निकलने में कामयाब हुआ है।

READ MORE: यूथ कांग्रेस की बस पर पथराव और फायरिंगः दिल्ली में संसद भवन का घेराव करके लौट रहे थे सभी

शादी समारोह के बीच से शातिर चोर चालाकी से लाल सूटकेस ले जाने में सफल हुए जो सीसीटीवी  में रिकॉर्ड हो गए। चोर ऑल्टो कार में सूटकेस लेकर फरार हुए थे। इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस चोरों तक पहुंची है। शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने ही सूटकेस का लॉक खोला और सारे जेवरात जस के तस पाए, जिनकी कीमत तकरीबन पचास लाख  बताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m