विक्रम मिश्र, लखनऊ. रोजगार मिशन के तहत यूपी सरकार ने युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए बड़ी पहल किया है. इसके लिए श्रम और सेवायोजन विभाग अब युवाओं को प्रशिक्षित कर विदेशों में नौकरी दिलाने की कवायद कर रहा है. जिसके लिए विभाग डेटा तैयार कर रहा है, जबकि वर्कफोर्स भी बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. भारत के अलावा दूसरे देशों के वर्कफोर्स के लिहाज से भी युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
सालाना 1 लाख युवकों को मिलेगी नौकरी
इस कार्ययोजना के लागू होने पर उत्तर प्रदेश के 1 लाख युवाओं को विदेशों में नौकरी की उपलब्धता दी जाएगी. युवाओं के प्रशिक्षण के लिए सरकार के द्वारा 10 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है.
जिन देशों में वैकेंसी है डेटा हो रहा तैयार
दुनिया के जिन देशों में वैकेंसी है, उन देशों में नौकरियों के लिहाज से डेटा तैयार किया जा रहा है. जिससे उनकी मांग के अनुरूप युवाओं को तैयार किया जा सके. विभागीय जानकारी के मुताबिक, तमाम ऐसे देश हैं जहां आबादी कम है और नौकरियों की अपार सम्भावनाएं हैं. विभाग ने बताया यूरोप में ही लाखों पद रिक्त हैं. जहां पर भारतीय अपनी जगह तैयार कर सकते हैं.
भाषा, रहन सहन और खानपान का भी मिलेगा प्रशिक्षण
जिन देशों में नौकरियां हैं, उन देशों के खानपान भाषा और रहने के तरीके का भी प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए प्रशिक्षण करवाने के लिए संस्थानों से भी सम्पर्क किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक