झांसी. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के जरिए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि समाज को जात-पात की बेड़ियों से मुक्त हो, क्योंकि हम सब हिंदू भाई-भाई हैं. इस यात्रा मेंं हजारों लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं यात्रा में फिल्म स्टार संजय दत्त और द ग्रेट खली भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- गोलियों की गूंज, खून के छीटे और 3 लाशेंः पति ने पहले पत्नी, फिर सास को मारा, खुद भी लगाया मौत को गले, जानिए ‘डेथ गेम’ की पूरी स्टोरी…

यात्रा के दौरान पं.धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कहा, पदयात्रा को लेकर धमकियां मिल रही हैं. जिसे उन्होंने प्रायोजित बताया और कहा, जो लोग देश में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं, वह ऐसा कर रहे हैं. अगर ऐसी लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तब अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत को छूकर टक से वापस’: ताजमहल देखने आए पर्यटक को आया हार्ट अटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर पुलिस ने ऐसे दिया यमराज को चकमा…

वहीं यात्रा को लेकर फिल्म स्टार संजय दत्त का बयान भी सामने आया है. गुरुजी जो काम कर रहे हैं, यह बहुत ही बड़ा काम है. इनके लिए मैं कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा। यात्रा के जरिए बहुत बड़ा मैसेज दिया जा रहा है.

यात्रा में शामिल हुए द ग्रेट खली ने हिंदू राष्ट्र बनाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के लोग अपने देश के लिए काम करते हैं. हम सबको भी धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वह खुद चाहते हैं हमारा भारत जल्द हिन्दू राष्ट्र बने.