कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि आज संविधान दिवस है और आज तेजस्वी आरक्षण की बात करते है. 

‘अपने परिवार को आरक्षण देकर बढ़ा रहे है आगे’ 

वहीं, उन्होंने कहा कि पहले लालू यादव अपने परिवार को आरक्षण देकर आगे बढ़ा रहे है, उस पर ध्यान दें, अभी भी लालू यादव के परिवार में लगातार आरक्षण दिया जा रहा है और आरक्षण देकर ही घर के सदस्यों को चुनाव लड़ाया जा रहा है और सदन में भेजा जा रहा है. 

‘पटना में 40 कट्ठा से ज्यादा जमीन है’

आगे उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद हो या विधानसभा सभी में विपक्ष के नेता लालू परिवार से है और किसी को पार्टी में तरजीह नहीं देते है और आरक्षण की बात करते है. लालू परिवार को पटना में चालीस कट्ठा से ज्यादा जमीन है और लगातार आरक्षण का फायदा अपने घर के लोगों को दे रहे है, वो कहा से उचित है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा में भाकपा माले के विधायकों ने किया जमकर हंगामा