कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के भोरे बजार में लग रहे जाम को लेकर अब स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को लेकर कड़ा निर्देश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भोरे के अंचलाधिकारी अनुभव कुमार राय ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में अतिक्रमणकारियों को यह छूट नहीं दी जाएगी कि वह रास्ते के जमीन को बाधित कर अपना धंधा चलाये और राहगीरों को परेशानी में डालें. 

‘बैनर पोस्टर को हटाया जाएगा’

वहीं, सड़क से सटे लगे होल्डिंग पोस्टऱ को लेकर भी सीओ ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि पिच के 60 कड़ी के दायरे में आने वाले सभी होल्डिंग पोस्टऱ भी हटाए जाएंगे. ऐसे सभी दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिया गया है. अगर स्वेच्छा से दुकानदार होल्डिंग पोस्टऱ को नहीं हटाते हैं, तो प्रशासनिक बल के सहयोग से लोहे के पाइप में लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाएगा.

दोनों तरफ है दुकानें 

बता दें कि भोरे चारमुहानी से लेकर वायरलेस मोड़ तक सड़क किनारे दोनों तरफ दुकान है. वहीं, चार मुहानी चौक से लेकर प्राथमिक मध्य विद्यालय तक सरकार के कृषि फार्म की भूमि है. जिसकी घेराबंदी सरकार के द्वारा कराया जा चुका है. दूसरी तरफ कुछ निजी तो गंडक विभाग की जमीन है. जिसके बीच मुख्य पथ है. जिसके दोनों तरफ दुकानें हैं. 

दोनों तरफ है अतिक्रमण

वहीं, निजी दुकानदारों के द्वारा अपने ही दुकान के आगे सड़क की भूमि कब्जा कर लोहे का खम्भा लगा होल्डिंग पोस्टऱ लगाए गए हैं. ऐसे दुकानदारों की कुंडली स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह तैयार कर ली है. जिन्हें बलपूर्वक हटाया जाएगा. बता दें कि भोरे चार मुहानी चौक से लेकर भोरे क़े रेफरल अस्पताल तक पहुंचने में मरीजों को हर दिन जान जोखिम में डालना पड़ता है. तब जाकर वह रेफरल अस्पताल की दूरी तय कर पाते हैं.

स्टैंड बन रहा जाम का कारण

भोरे चार मुहानी चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित टेंपो स्टैंड भी जाम का कारण बन रहा है. सड़क पर बने स्टैंड के कारण भोरे का यह भिंगारी रोड भी जाम का एक केंद्र है. वहीं, जाम की अगर बात कर ले तो भोरे रेफरल अस्पताल के दोनों तरफ सड़क है और दोनों तरफ बाउंड्री के बाहर अतिक्रमण किया गया है. जिस कारण थाना रोड हो या बाजार रोड राहगीर हर दिन जाम को झेलते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद पर कसा तंज, कहा- ‘लालू यादव अपने परिवार को आरक्षण देकर आगे बढ़ा रहे है’