जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में एनएच 16 पर सोमवार को गैस टैंकर और पुलिस वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।
यह सड़क हादसा एनएच पर पनिकोइली पुलिस सीमा के भीतर सतीपुर-ब्रजनगर चौराहे के पास हुई, जब नियमित जांच चल रही थी। मृतक की पहचान माधपुर निवासी रंजन कुमार जेना और घायल पुलिसकर्मी सुलोचना बेहरा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही थी, तभी गैस टैंकर ने गश्ती वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेना, जो अपना दोपहिया वाहन पार्क करके पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मर गए।
सूत्रों ने बताया कि गैस कंटेनर बालासोर से कटक जा रहा था। यह तेज रफ्तार में था और सड़क से उतरकर पुलिस वैन से टकरा गया।

घटना के बाद, मृतक के गुस्साए परिजनों ने समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस ने बताया कि उन्होंने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
- 765 एकड़ जमीन में गड़बड़ी: भुइंया सॉफ्टवेयर हैक कर 36 लाख रुपये का लोन निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार
- सर्वे रिपोर्ट: राममंदिर और काशी कॉरिडोर NDA सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, बेरोजगारी सबसे बड़ी विफलता… पढ़िए रिपोर्ट
- मानवीय पहल : बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री मान समेत पूरे मंत्रिमंडल और AAP विधायक दान करेंगे एक महीने का वेतन
- मोतिहारी पहुंची ‘वोटर अधिकार यात्रा’, महागठबंधन कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की
- Gangotri National Highway के जलमग्न हुए हिस्से की बहाली का काम जारी, पटरी पर वापस लाया जा रहा जन जीवन