जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में एनएच 16 पर सोमवार को गैस टैंकर और पुलिस वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।
यह सड़क हादसा एनएच पर पनिकोइली पुलिस सीमा के भीतर सतीपुर-ब्रजनगर चौराहे के पास हुई, जब नियमित जांच चल रही थी। मृतक की पहचान माधपुर निवासी रंजन कुमार जेना और घायल पुलिसकर्मी सुलोचना बेहरा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही थी, तभी गैस टैंकर ने गश्ती वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेना, जो अपना दोपहिया वाहन पार्क करके पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मर गए।
सूत्रों ने बताया कि गैस कंटेनर बालासोर से कटक जा रहा था। यह तेज रफ्तार में था और सड़क से उतरकर पुलिस वैन से टकरा गया।

घटना के बाद, मृतक के गुस्साए परिजनों ने समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस ने बताया कि उन्होंने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त

