झांसी. बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा झांसी पहुंच गई है. इस दौरान फूलों के साथ उनके चेहरे पर एक मोबाइल आ लगा था. जिसको हमला कहा जा रहा था, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद हमले की बात को नकार दिया है और अपना बयान जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- सुरक्षा में सेंध और हो गया कांडः ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा में पं. धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, चहेरे पर आई चोट, देखें VIDEO

बता दें कि यात्रा के दौरान फेंके गए मोबाइल को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, किसी उनके श्रद्धालु के हाथों से फूल के साथ गलती से मोबाइल आ गया था. मुंह पर लगा. फूल के साथ आया था तो फूल जैसी चोट थी उसकी. किसी ने हमला नहीं किया, गलती से आया था.

इसे भी पढ़ें- गोलियों की गूंज, खून के छीटे और 3 लाशेंः पति ने पहले पत्नी, फिर सास को मारा, खुद भी लगाया मौत को गले, जानिए ‘डेथ गेम’ की पूरी स्टोरी…

आगे उन्होंने कहा, हम सनातन की यात्रा पर निकले हैं. जो संकल्प लिया है, उसमें सफल होंगे. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों का प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है. प्रभु राम की कृपा से सब ठीक चल रहा है. लाखों लोग शांति के साथ यात्रा में चल रहे हैं. उनकी यात्रा किसी के खिलाफ और राजनीतिक यात्रा नहीं है. किसी की अफवाहों में न आएं.