विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में कोतवाली और मंडी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दरबार ढाबे पर दबिश देकर हजारों की शराब जब्त की। बीते कुछ दिनों से पुलिस के पास शिकायत आ रही थी। इसके बाद भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई।

केंद्रीय जेल में मनाया भारतीय संविधान दिवस: 11 अंडरट्रायल कैदियों को मिली जमानत, जज ने बंदियों को बताए उनके अधिकार

सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली और मंडी थाना प्रभारी बल के साथ दरबार ढाबा पहुंचे। जहां दरबार ढाबे पर कार्रवाई हजारों की शराब जब्त की। ढाबे पर अवैध तरीके से शराब बिक्री की जा रही थी।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवसः संगठन मंत्री जामवाल बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस की जातियों की जनगणना अंग्रेजों का फॉर्मूला, MLA रामेश्वर ने कहा- अपने आपको बचाने कांग्रेस निकाल रही संविधान यात्रा

पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि, दरबार ढाबा संचालक रजनीश गौर निवासी पचामा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे। जिसके बाद छापामार कार्रवाई कर हजारों की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, जब्त की गई 149 क्वॉटर शराब, 6 बीयर, कुल 30 लीटर 720 एमएल शराब बरामद की गई। इसकी कीमत करीब 23 हजार रुपए बताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m