मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया है। जहां शव वाहन नहीं मिलने से पति को पत्नी की लाश को ठेले पर ले जाना पड़ा। दरअसल, पति बीमार पत्नी को झाड़-फूंक के लिए मऊ से लगभग 50 किलोमीटर दूर नगरा लेकर आया था। झाड़-फूंक के दौरान पत्नी की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : सुहागरात पर ही दुल्हन ने कर दिया कांड, घूंघट उठाते ही दूल्हे की निकली चीख, फिर जो हुआ…

अहिरौली गांव का रहने वाला है मजदूर

यह पूरा मामला जिले के घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के दादनपुर अहिरौली गांव का है। जहां गुलाबचंद पत्नी चंद्रमा देवी के साथ रहता था और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पिछले कई दिनों से पत्नी बीमार थी, उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उसके सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़े : हवस की भूख ने उजाड़ दिया महिला का घर, पराए मर्द के साथ बिताए हसीन लम्हे, कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट करने के बाद… अब पति ने उठाया ये कदम!

झाड़-फूंक के दौरान पत्नी की मौत

गुलाबचंद को अस्पताल में इलाज के दौरान किसी शख्स ने झाड़ फूंक कराने की सलाह दे दी, जिसके बाद वह पत्नी को लेकर बलिया जिला के नगरा चला गय़ा। वहां झाड़-फूंक के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पत्नी के शव घर ले जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने आसपास के लोगों से पैसे मांगे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। उसे मजबूरन पत्नी के शव को ठेले पर ढोना पढ़ा।

यह भी पढ़े : न मेरा फोटो, न मेरा VIDEO…संभल हिंसा के आरोप पर सपा विधायक के बेटे ने दी सफाई, सोहेल इकबाल ने दर्ज FIR पर कही ये बात

पुलिस ने दिया आश्वासन

इस दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इधर, जब वायरल वीडियो पर घोसी पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने गुलाबचंद को अंतिम संस्‍कार में मदद करने का आश्वासन दिया। बता दें कि गुलाबचंद घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह के गांव का रहने वाला है, लेकिन न ही विधायक और न ही कोई जनप्रतिनिधि उसके घर आए।