उत्तर प्रदेश स्थित संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid Survey) के सर्वे मामले में हिंसा और तनाव के बाद अब शहर में शांति है. लेकिन बवाल के बाद पॉलिटिक्स ऑन है. मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी बीच FIR और आरोपों को लेकर इकबाल महमूद के बेटे सोहैल इकबाल का बयान आया है.
संभल विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहैल इकबाल ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा “मैं बेकसूर हूं. मैं मौके पर नहीं था. न मेरा कोई फोटो और न मेरा कोई वीडियो है. मेरा न ही ऐसा कोई बयान या कृत्य है जिस तरह से मेरे खिलाफ बात कही जा रही है.” उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और जनता को भड़काने के आरोप पर कहा “इसका कोई सबूत है. कोई रिकॉर्डिंग या वीडियो है. वह गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं मैंने ऐसी कोई बात नहीं की.”
सियासी एंगल के आरोप क्या कहा?
सोहेल इकबाल ने तुर्क बनाम पठान के सियासी एंगल के आरोप पर कहा “किसने क्या कहा है मैं उस पर नहीं जाता. मगर यह बहुत शर्मनाक बात है जिसने भी कही है. आपको भी नहीं कहनी चाहिए…इन सभी चीज़ों से ऊपर हट कर मस्जिद है.” सोहेल इकबाल ने कहा “संभल के सभी लोग मेरा परिवार हैं. जो घटना हुई है वह दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ.”
सपा सांसद और विधायक के बेटे पर हिंसा भड़काने का आरोप
बता दें कि संभल हिंसा की FIR में आरोपी नंबर 1- जियाउर्रहमान बर्क को बनाया गया है, जबकि आरोपी नंबर 2- सुहैल इकबाल को बनाया गया है. इसके साथ ही 700- 800 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. FIR के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, तभी सुबह 9 बजे 700 से 800 अज्ञात लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद के सर्वे की प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से आ गई.
इसे भी पढ़ें: संविधान दिवस पर डिंपल यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, जानें संभल की घटना क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें