Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिंदे गुट और बीजेपी आमने सामने होती नजर आ रही है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री पद हाथ से जाने नही देेना चाहते है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए शिंदे गुट ने अजित पवार गुट से संपर्क कर समर्थन मांगा है. दोनो गुटों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा चली लेकिन इस पर अजित पवार (Ajit Pawar) गुट ने इस पर कोई फैसला नही लिया है। सूत्रों की माने तो अजित पवार गुट पहले से ही बीजेपी के सीएम को लेकर हामी भर दी है. साथ ही अगले 48 घंटो में सीएम फेस को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के आसार है.

इसे भी पढे. Maharashtra New CM: दिल्ली में आज रात महाराष्ट्र के नए सीएम पर लग सकती है मुहर, देर रात पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार, जेपी नड्डा-अमित शाह से करेंगे मुलाकात, RSS की पहली पसंद Devendra Fadnavis 

एकनाथ शिंदे ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. शिंदे जब राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के पास पहुंचे इस्तीफा सौंपने पहुंचे तब दोनेा डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अगली सरकार की शपथ तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक सीएम की जिम्मेंदारी सौंपी है.

अठावले के दावे के बाद शिंदे गुट हुआ एक्टिव
महाराष्ट्र के अगले सीएम के गहमागहमी के बीच केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले के दावे से शिंदे गुट एक्टिव हो गया है. अठावले ने दावा किया कि देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम होंगे बीजेपी ने फैसला कर लिया है. शिंदे गुट इस फैसले से खुश नही होंगे लेकिन बीजेपी के पास बहुमत है. शिंदे को मनाकर केन्द्र की राजनीति में लाने के दावे किए थे. जिससे शिंदे गुट के सांसद उन्हे दोबारा सीएम बनाने के जुट गए साथ शिवसेना शिंदेगुट के सांसदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.

इसे भी पढे. Maharashtra election Result: राजनाथ सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र में सीएम फेस पर लगाएंगे मुहर, बिहार पैटर्न का होगा इस्तेमाल

शिंदे गुट के नेता ने BJP को याद दिलाया बिहार वाला फॉर्मूला

शिवसेना के प्रवक्ता नरेश महस्के ने महाराष्ट्र में बिहार वाले फॉर्मूले का जिक्र किया। सोमवार को उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि एकनाथ शिंदे को सीएम पद पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी ने नंबर को नहीं देखा और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को सीएम बनाया। हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता म्हस्के ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के वरिष्ठ नेता इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।

इसे भी पढे. Big Breaking : देवेन्द्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, रामदास अठावले ने किया दावा

राजनाथ सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

 सीएम फेस के लिए चल रहे नामों पर अंतिम मुहर लगानें की बड़ी जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को दी गई है. राजनाथ सिंह सीएम फेस पर मुहर लगाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सीएम के चहरे के लिए बिहार पैटर्न इस्तेमाल किया जाएगा. शिवसेना शिंदे गुट से सांसद नरेश म्हस्के ने यह दावा किया है कि बिहार पैटर्न के तर्ज पर महाराष्ट्र में सीएम तय होगा. बिहार में नितीश कुमार की तरह एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H