विजय कुमार, जमुई. Jamui Viral Video: जमुई के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गरही इलाके में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते हुए एक युवक का पिस्टल के साथ डांस करने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने पिस्टल हाथ में लहराते हुए डांस किया, जिससे आस पास के लोगों में सनसनी फैल गई। वायरल वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। युवक की पहचान मनोज यादव पिता बिलखु यादव गरही थाना क्षेत्र के केलुवाडीह इलाके के रूप में हुई है।

पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ अरुण्वबाग पंचायत इलाके में एक शादी समारोह में डीजे पर भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है। तभी वह पिस्टल निकलता है और हाथ में लहराते हुए बेधड़क डांस कर रहा है। जबकि वहां मौजूद अन्य लोग भी डांस करते रहे। पिस्टल लहराने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पैक्स चुनाव को लेकर एक्टिव है युवक

सबसे बड़ी बात यह है कि युवक को पैक्स चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते भी देखा जा रहा है। वह अपने प्रत्याशियों के सपोर्ट में जोर शोर से प्रचार-प्रसार भी करते देखा जा रहा है। गरही थाना इलाके में 1 दिसंबर को पैक्स चुनाव होने की जानकारी है।

ये भी पढ़ें- राज्य में फूल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए बंगाल जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

थाना अध्यक्ष ने कही कार्रवाई करने की बात

पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने के मामले में गरही पुलिस थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि, पैक्स चुनाव को लेकर सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि, वायरल वीडियो की जांच करवा कर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर युवक के पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दी संविधान दिवस की बधाई, तेजस्वी यादव और कांग्रेस को बताया संविधान और आरक्षण विरोधी