Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को प्रदेश के तीन जिलों में एसीबी की टीम ने छापेमारी कर रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया.
भरतपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज को सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. अधिकारी पर आरोप है कि उसने एक विकलांग व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सब्सिडी दिलाने के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
शिकायतकर्ता ने इस संबंध में एसीबी से शिकायत की थी. मंगलवार को जब वह अधिकारी को रिश्वत की राशि देने पहुंचा, तो एसीबी के एडिशनल एसपी अमित चौधरी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर कार्रवाई की. अधिकारी ने एसीबी को देखते ही रिश्वत की राशि फेंकने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा. हाथ धुलवाने पर आरोपी के हाथों से रासायनिक रंग निकल आया, जो रिश्वत लेने की पुष्टि करता है.
कोटा और अजमेर में भी कार्रवाई
कोटा: कोटा विकास प्राधिकरण की तहसीलदार शाखा में कार्यरत पटवारी रॉकी अरोड़ा को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया इसी के साथ ही अजमेर कृषि भूमि पर पोल्ट्री फार्म के लिए विद्युत कनेक्शन की फाइल पास कराने के बदले पांच हजार रुपए रिश्वत मांग रहे एवीवीएनएल के मीटर रीडर नंदलाल चौधरी को भी एसीबी ने पकड़ लिया.