IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन खत्म हो गई है। इस नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन (रविवार और सोमवार) हुआ। आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी बिके। इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी थे जिनके बिकने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन उनपर किसी ने बोली नहीं लगाई। हालांकि, ऑक्शन के सबसे आखिरी चरण यानी एक्सेलेरेटेड नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उनकी इज्जत का फालूदा होने से बचा लिया। कौन हैं वो खिलाड़ी? आइए विस्तार से जानते हैं।

  1. अर्जुन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पिछले 3 सीजन से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। साल 2023 के आईपीएल के दौरान उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने का मौका भी मिला, उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया, लेकिन वे अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में नियमित नहीं बना सके। इसके बाद जब साल 2024 में हार्दिक पांड्या कप्तान बने तो उन्हें एक भी मौका नहीं दिया गया। हालांकि फिर भी यह उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम मुंबई इंडियंस तो उन्हें बेस प्राइज में खरीद ही लेगी, वो भी नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद फिर से बाजी पलटी। पहले राउंड में अनसोल्ड जाने के बाद दोबारा से उनका नाम पुकारा गया। तब जाकर मुंबई इंडियंस ने उन्हें आखिरकार 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने पाले में कर लिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

  1. उमरान मलिक

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक को लेकर किसी ने नहीं सोचा था कि जब ऑक्शन में उनका नाम आएगा तो वह अनसोल्ड रह जाएंगे। उमरान मलिक का नाम मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन आया था। पहली बार जब उमरान का नाम आया तो किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उमरान को उनके बेस प्राइज 75 लाख में खरीद लिया। इससे पहले उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे, लेकिन ऑक्शन में पहली बार में अनसोल्ड रहने वाले उमरान को लेकर काफी हैरानी हुई।

  1. अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को भी पहली बार में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। रहाणे ने मेगा ऑक्शन में खुद को 1.5 करोड़ में लिस्ट किया था, लेकिन किसी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, ऑक्शन के आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया।

  1. श्रेयस गोपाल

साल 2014 में मुंबई इंडियंस से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले भारतीय आलराउंडर श्रेयस गोपाल को मेगा ऑक्शन के पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। इसके बाद एक्सेलेरेटेड नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया।

  1. देवदत्त पडिक्कल

पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन ऑक्शन के पहले राउंड में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका। इसके बाद एक्सेलेरेटेड नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H