Split Ends Hair Tips: जिस तरह हमारी स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है उसी तरह हमारे बालों को भी समय-समय पर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत होती है. ठंड के मौसम में दोमुंहे बालों की समस्या बहुत बढ़ जाती है.दोमुहे बाल होने के कार्न बालों का रंग और रूप दोनों ख़राब हो जाता है.साथ ही बाल Dry भी होने लगते हैं. इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है नीम. आज हम आपको नीम के पत्ते और सरसों के तेल को बालों में लगाने के बारे में बताएँगे जिससे आपके दोमुंहे बालों की समय ठीक हो जाएगी.

नीम के पत्तों और सरसों के तेल का इस्तेमाल करें
सामग्री
4 से 5 नीम के पत्ते
3 बड़े चमच सरसों का तेल
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले एक बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें नीम के पत्ते डालें. फिर इस मिश्रण को अच्छे से उबालें ताकि नीम के पत्ते तेल में पूरी तरह से मिल जाएं. उबालने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब तेल ठंडा हो जाए, तो उसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल डालें, जिससे बालों को अतिरिक्त पोषण मिले. अब इस मिश्रण को छलनी से छानकर बालों में अच्छे से अप्लाई करें. बालों में तेल लगाने के बाद, उन्हें स्टीम दें ताकि तेल बालों में अच्छे से समा जाए. लगभग 1 घंटे के बाद बालों को धो लें. इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार करें, ताकि दो मंहे बालों की समस्या को दूर किया जा सके और बालों को स्वस्थ रखा जा सके.

इन बातों का रखें ध्यान 
इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें.अगर आप किसी भी नुस्खे को आजमाने जा रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह लें और एक बार पैच टेस्ट भी जरूर कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की एलर्जी या जलन से बचा जा सके.