हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सलामती को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। नगर निगम के एमआईसी मेंबर अपने समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा कर रहे है। हनुमान मंदिर में यात्रा पूरी होने और बागेश्वर बाबा की सलामती के लिए पूजा की जा रही है।
दरअसल, बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ की पदयात्रा पर निकले हुए है। वे बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक यात्रा करेंगे। इस बीच झांसी में किसी श्रद्धालु ने उन पर मोबाइल फेंक दिया, जो सीधा उनके गाल पर जा लगा। जिसके बाद उन पर हमले की खबर फैल गई। बताया गया कि किसी भक्त ने फूल फेंकते वक्त गलती से अपना मोबाइल भी फेंक दिया था। जिसके कारण कुछ लोग हमले की अफवाह फैलाने लगे।
ये भी पढ़ें: ‘धीरेंद्र शास्त्री को खरोंच भी आई तो…’ मोबाइल फेंकने पर भड़का हिंदू संगठन, जानिए किसे बताया जिम्मेदार?
हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना का तुरंत खंडन किया। उन्होंने कहा कि किसी उनके श्रद्धालु के हाथों से फूल के साथ गलती से मोबाइल आ गया था। मुंह पर लगा, फूल के साथ आया था तो फूल जैसी चोट थी उसकी, किसी ने हमला नहीं किया, गलती से आया था।
ये भी पढ़ें: फूल के साथ आया था तो…पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमले से नकारा, मुंह पर मोबाइल लगने को लेकर कही ये बात…
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि हम सनातन की यात्रा पर निकले हैं, जो संकल्प लिया है, उसमें सफल होंगे। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों का प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है। प्रभु राम की कृपा से सब ठीक चल रहा है। लाखों लोग शांति के साथ यात्रा में चल रहे हैं। उनकी यात्रा किसी के खिलाफ और राजनीतिक यात्रा नहीं है, किसी की अफवाहों में न आएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक