Vaibhav Suryavanshi IPL Auction 2025: वैभव सूर्यवंशी की कहानी संघर्ष, मेहनत और जुनून का बढ़िया उदाहर है. कम उम्र में ही इस लड़के ने कमाल कर दिया है. महज 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ में बिकना उनकी काबिलियत का सबूत है. पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है.

Vaibhav Suryavanshi IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन संपन्न हो गया है. इस बार जिस नाम से सभी को चौंकाया वो 13 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं, जो इस लीग के इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पती बने हैं. मेगा ऑक्शन में इस बच्चे पर 1.10 करोड़ की बोली लगी है. 5 साल की उम्र में हाथ में बल्ला थामने वाले वैभव की सफलता के पीछे उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का बड़ा योगदान है. किसान परिवार से आने वाले संजीव ने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेच दी थी. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में किया है.

क्या बोले वैभव के पिता?

वैभव के पिता संजीव ने कहा ‘आज मेरा बेटा सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि पूरे बिहार का बेटा है. हमने अपनी पूरी मेहनत और संपत्ति बेटे के भविष्य के लिए लगा दी.संजीव ने बताया कि वैभव ने 8 साल की उम्र में अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने वैभव को समस्तीपुर शहर में कोचिंग के लिए ले जाना और वापस लाना नियमित काम बना लिया था.

वैभव सूर्यवंधी ने कैसे रचा इतिहास?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आए वैभव ने सभी को चौंका दिया. उनकी उम्र सिर्फ 13 साल है. नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपए की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा. वो 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में थे. उन पर इतनी बड़ी बोली लगेगी यह किसी ने भी नहीं सोचा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने पाले में लेकर IPL इतिहास का सबसे युवा करोड़पति बना दिया. वैभव से पहले प्रयास रे बर्मन 16 साल की उम्र में IPL से करोड़पति बने थे.

ट्रायल्स में लगातार 8 छक्के लगाए थे

वैभव के पिता खुलासा किया है कि ‘राजस्थान रॉयल्स ने उसे नागपुर में ट्रायल्स के लिए बुलाया था. राठौड़ सर (बैटिंग कोच) ने उसे मैच सिचुएशन दी और कहा कि 6 गेंद पर 17 रन बनाने हैं. इस दौरान वैभव ने 3 छक्का मारा, ट्रायल्स में 8 छक्का और 4 चौका भी मारा.

49 शतक और 3 दोहरे शतक

वैभव ने 7 साल की उम्र में समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ली थी. फिर पटना के जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लिया. वो एक साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक बना चुके हैं. पिछले साल हेमंत ट्रॉफी में उन्होंने 670 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 3 फिफ्टी शामिल थीं.

वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट में तबाही मचा चुके हैं

अक्टूबर 2023 में वैभव को वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट में मौका मिला. उन्होंने बिहार के लिए सबसे ज्यादा 393 रन किए. इस प्रदर्शन को देकर बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के इस खिलाड़ी पर ध्यान दिया और फिर एसोसिएशन ने इस खिलाड़ी पर फोकस किया.

इस वक्त कहां हैं वैभव?

वैभव इस वक्त दुबई में हैं. उन्हें इस साल सितंबर में भारत की अंडर 19 टीम में मौका मिला था. अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में इस खिलाड़ी ने कमाल किया था और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी. वो इंटरनेशनल अंडर-19 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा?

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव की उपलब्धि को बिहार के लिए गौरव का क्षण बताया. राकेश तिवारी ने कहा ‘वैभव ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से साबित कर दिया कि बिहार में क्रिकेट की असीम संभावनाएं हैं. उनकी सफलता राज्य के अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H