Pradhan Mantri Awas Yojana: बिहार में हालही में हुए उपचुनाव में एनडीए को सभी चारों सीट पर बड़ी जीत हासिल हुई थी. उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब बिहार की एनडीए सरकार की निगाहें राज्य में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. इसे लेकर नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा है कि, जनता ने RJD के वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास को रफ्तार मिल चुकी है.
13 लाख लोगों ने किया है आवेदन
श्रवण कुमार ने कहा है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. बिहार सरकार चुनाव से पहले लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. बिहार की केंद्र की सरकार पर नजरें टिकी है. उन्होंने कहा कि, योजना के तहत 13 लाख से अधिक आवेदन सरकार के पास आए हैं, जिसे लेकर हमने एक प्रस्ताव केंद्र के पास भी भेजा है. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही कोटा आवंटित करेगी. विधानसभा चुनाव से पहले हम लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश भी करेंगे. मंत्री ने कहा कि, 24,3000 लाभार्थियों का हमने चयन कर लिया है.
4 लाख आवास की स्वीकृति चाहती है बिहार सरकार
श्रवण कुमार ने कहा कि, केंद्र सरकार की ओर से 2.6 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वीकृति मिली है. बिहार सरकार को केंद्र से और भी उम्मीदें हैं. बिहार सरकार चुनाव से पहले 4 लाख आवास योजना की स्वीकृति चाहती है. इस संबंध में बिहार सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, सीतामढ़ी के उज्जवल बने टॉपर
38 लाख लोगों को मिला योजना का लाभ
बता दें कि एनडीए की सरकार ने 2016 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल मिलाकर 38 लाख से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिया हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र की बात करे तो कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है.
ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में दिखे सीएम नीतीश कुमार, पटना में अतिथि गृह का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें