लखनऊ । उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही लखनऊ स्थित बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है। यह संपत्ति विभूति खंड, गोमती नगर स्थित चेल्सिया टावर में स्थित है, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़े : UPSIFS में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस : सीएम योगी ने फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट का किया लोकार्पण

पुलिस ने बताया कि अफशां अंसारी पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। अफशां अंसारी मूल रूप से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित दर्जी मोहल्ला की रहने वाली है, उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। फिलहाल, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके फ्लैट को कुर्क कर लिया है।

यह भी पढ़े : अंधा प्यार और खूनी खेल: पत्नी ने प्रेमी को दी पति की सुपारी, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया अंजाम

मंगलवार को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान घोषणा की गई कि अगर संपत्ति पर कोई अधिकार जता रहा है तो 3 महीने के अंदर गाजीपुर में जिला अधिकारी के न्यायालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराए।