लखनऊ । लखनऊ के KGMU में वेंटिलेटर नहीं मिलने से एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने एक्शन लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद को पूरे प्रकरण की स्वयं जांच करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : केशव मौर्य के इस बयान पर भड़के अफजाल अंसारी, बोले- भारत एक लोकतांत्रिक देश, सबको जीने का अधिकार

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जांच में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस कार्रवाई की रिपोर्ट 4 दिन में उपलब्ध कराने के भी आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट भी किया। वहीं केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी। हार्ट फ्लेयोर व सांस लेने में तकलीफ की वजह से डॉक्टरों ने वेंटिलेटर की जरूरत बताई थी। दुर्भाग्य से लारी कॉर्डियोलॉजी के सभी आईसीयू-वेंटिलेटर बेड फुल थे।

यह भी पढ़े : उपचुनाव के परिणाम के बाद लोकसभा का झटका झेल गई बीजेपी, संघ की सक्रियता, योगी के मैनेजमेंट और नारे से भाजपा के हुए वारे न्यारे