विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अपनी खोई सियासी ज़मीन को तलाशने के लिए कांग्रेस ने नई रणनीति बनाई है. जिसके लिए उसने प्रदेश को विधानसभावार तीन हिस्सों में बांटा है. जिसमें अलग-अलग नीति और प्रचार का तरीका कांग्रेस अपनाएगी. प्रदेश की प्रथम वरीयता में 200 सीट फिर दूसरे वरीयता पर 150 सीट इसके बाद तीसरे चरण में बाकी की बची हुई सीटों को रखा गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीट हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस का गठबंधन था, जबकि विधानसभा की रिक्त 9 सीट के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट ही देने को राजी थी. जिस पर बात नहीं बनी और कांग्रेस उपचुनाव से दूर रही. हालांकि, यूपी लोकसभा चुनाव में 80 सीट में कांग्रेस को 6 सीट और समाजवादी पार्टी ने 36 सीट हासिल किया था. लेकिन अब कांग्रेस समाजवादी पार्टी के भरोसे नहीं बैठना चाहती है. कांग्रेस पार्टी खुद का आंकलन करने के लिए समीकरण बना रही है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का खौफनाक मंजरः डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा भिड़ी कार, 6 डॉक्टरों की मौके पर गई जान, मंजर देख कांप उठेगी रूह
27 में गठबंधन रहेगा या नहीं?
उत्तर प्रदेश में आगामी 2027 का विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी से बज गया है. भाजपा, सपा कांग्रेस और बसपा के साथ अन्य छोटे दल अभी से तैयारियों में लग गए हैं. ऐसे में कांग्रेस और सपा का गठबंधन रहेगा या नहीं ये भविष्य की बात है, लेकिन दोनों दल अपने अपने संगठन को धार देने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत कांग्रेस प्रथम वरीयता वाले उन 200 विधानसभाओं का चयन कर रही है, जहां पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बहुतायत मात्रा में हैं. जिनको आधार बनाकर मैदान में जाने की तैयारी कांग्रेस करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस अपने पिछले 5 चुनाव में पाए हुए वोट प्रतिशत का भी आंकड़ा निकालकर उस पर प्रत्याशियों के चयन पर मंथन करने के विचार में है.
वरीयता के आधार पर कार्यक्रम चलेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि वरीयता वाली सीट पर कांग्रेस आंदोलन और जनहित वाले कार्यक्रम चलाएगी, जिससे आम जन में पैठ बनाई जा सके. इसके साथ ही केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी अलग-अलग कार्यक्रम में जनता के साथ संवाद में जोड़ा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें