बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. हिंदुओं की हत्याओं की लगातार खबरें आ रही हैं. हालांकि हिंदुओं की हत्या का मामला अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत पहुंच गया है. इसी बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बांग्लादेश की कट्टरवादी सरकार तीखा हमला बोला है. साथ ही ISKCON पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की.

दरअसल, राजा भैया ने X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, “बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिन्दुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है, चुन चुनकर हिन्दुओं को मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है.”

बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए पूरे विश्व के हिन्दुओं खड़ा होना होगा

राजा भैया ने आगे कहा, “वहां पर हिन्दुओं की आवाज़ स्वामि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ़्तार कर लिया गया है फिर भी वैश्विक शक्तियाँ चुप हैं क्यूँकि अत्याचार हिन्दुओं पे हो रहा है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से आग्रह है कि संज्ञान लें. बाँग्लादेशी हिन्दुओं के रक्षार्थ पूरे विश्व के हिन्दुओं खड़ा होना होगा.”

ISKCON के चिन्मय प्रभु सोमवार को हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस है. बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को चिन्मय कृष्ण दास को उनकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया.

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पहुंचा बांग्लादेश का मामला

गौरतलब हिंदुओं की हत्या को लेकर शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अवामी लीग के नेता और सिलहट के पूर्व मेयर अनवारुज्जमां चौधरी ने यूनुस समेत 62 लोगों को नामजद किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘कानून से ऊपर हैं क्या नेता जी’? योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल कानून की धज्जियां उड़ाने की कर रहे बात! नेता प्रतिपक्ष के बयान पर दे डाला विवादित बयान