सोहराब आलम/मोतिहारी: जिले के सुगौली-रकसौल राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च पथ पर प्रतिदिन छोटी-बड़ी हजारों गाडियों का आना-जाना लगा रहता है‌, लेकिन कोहरा की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. पहाड़ों पर जैसे-जैसे बर्फबारी तेज हो रही है, वैसे-वैसे मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

लोग घरों में दुबके 

दरअसल, घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते दृश्यता प्रभावित रही. इसका असर वाहनों की गति पर तो पड़ ही रहा है, किन्तु अब यह कोहरा जीवन पर भी भारी पड़ने लगा है. सड़कों पर कोहरे का सितम जारी रहा. ठंड भी ज्यादा बढ़ गई है. ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके हुए हैं.

‘आए दिन होती है दुघर्टना’

वहीं, राहगीर रविंद्र सहनी, बाबर अली, शमशाद आलम ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन दुघर्टना देखने को मिलता रहता है, लेकिन मौसम ठंड का है और कोहरे ने सड़कों को अपने आगोश में ले रखा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई है. लोग सावधानी होकर आ-जा रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई मामले है दर्ज