कुंदन कुमार/पटना: राजद से पाला बदलकर एनडीए में आए विधायक चेतन आनंद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि वह गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हैं. यही कारण है कि वह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र वधू दीपा माझी के चुनाव प्रचार में उपचुनाव में नहीं गए थे.
‘चुनाव प्रचार को नहीं पहुंचे’
वहीं, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर शिवहर में भी जब लोकसभा का चुनाव हो रहा था. तीन-तीन बार हम लोगों ने उनसे समय मांगा. समय भी दिया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव के दरम्यान चिराग पासवान चुनाव प्रचार को नहीं पहुंचे, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है.
चिराग पासवान पर लगाया बड़ा आरोप
आगे उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए गठबंधन के अंदर में रहकर जिस तरह की गतिविधि को अपना रहे हैं. निश्चित तौर पर इसे दोगला पंथी कहा जा सकता है. बता दें कि चेतन आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र हैं. फिलहाल वह एनडीए के साथ हैं और चिराग पासवान पर उन्होंने बड़ा आरोप लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में पहाड़ों जैसी ठंड, कोहरे का अलर्ट!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें