NTPC Green Energy IPO: बुधवार को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा निगाहें सरकारी स्वामित्व वाली बिजली क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग पर थी.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने बीएसई और एनएसई पर अपने कमजोर प्रीमियम के साथ शुरुआत की है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर इनकी लिस्टिंग 111.5 रुपये पर हुई, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर यह 111.60 रुपये पर है. वहीं, इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 108 रुपए (ssue price of IPO) प्रति शेयर था.

यह था प्राइस बैंड (NTPC Green Energy IPO)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने इस पब्लिक ऑफर के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी, जो 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि निवेशक 22 नवंबर तक बोली लगा सकते थे.

इसके लिए 102-108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. इस आईपीओ को निवेशकों का पूरा समर्थन मिला है. इसे तीन दिनों में 2.55 गुना बोलियां मिली हैं.

सब्सक्रिप्शन की स्थिति (NTPC Green Energy IPO)

आपको बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 56 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की थी, लेकिन 142.65 करोड़ शेयर सब्सक्राइब हुए. रिटेल इन्वेस्टर सेगमेंट 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ.

गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी (एनआईआई) पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हुई, इसमें 0.85 गुना बोली लगी. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) सेगमेंट 3.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, कर्मचारी और अन्य कोटा क्रमश: 0.83 गुना और 1.67 गुना बुक हुए.

एंकर निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये की फंडिंग

मालूम हो कि आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने 18 नवंबर 2024 को एंकर निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए थे. रिटेल निवेशक 138 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के साथ आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए उन्हें कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने थे.