मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में ‘मुंगेली व्यापार मेला 2024’ का शुभारंभ सोमवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीप प्रज्वलन कर किया. मेला स्थल पर पहले दिन से ही बड़ी संख्या में लोगों का उत्साह देखने को मिला. इस वर्ष मेले को नए और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे इसकी रौनक और बढ़ गई है.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा कि मुंगेली की मिट्टी का संस्कार हमेशा मेरे साथ रहा है. मैं अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना जानता हूं. यह मेला सिर्फ व्यापार का मंच नहीं, बल्कि मुंगेली की पहचान बन गया है. मैं ‘स्टार्स ऑफ टुमारो’ टीम को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं.
पहले दिन मेले में दिखा जबरदस्त उत्साह
मेले में झूले, फिश टनल और विभिन्न आकर्षक झांकियों ने बच्चों और परिवारों को अपनी ओर खींचा. स्थानीय और बाहरी व्यापारियों की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ रही.
मुंगेली गॉट टैलेंट प्रतियोगिता ने उद्घाटन दिन को और खास बना दिया. गायन, नृत्य, मिमिक्री और मलखंब जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम:
- पहला स्थान: मलखंब प्रदर्शन
- दूसरा स्थान: अनी जैन (युगल नृत्य)
- तीसरा स्थान: राम प्रसाद निषाद (कत्थक नृत्य)
प्रतिभागियों को दूसरे दिन पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई मेले की शोभा
शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी गीतों पर समूह नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर मेला समिति के संरक्षक शिवप्रताप सिंह ने कहा कि टीम ने मेले को एक उत्सव का रूप देकर इसे पूरे शहर का आयोजन बना दिया है.
आज के कार्यक्रम
दूसरे दिन की शुरुआत दोपहर 2 बजे से रंगोली प्रतियोगिता के साथ होगी. इसका विषय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ रखा गया है. शाम 6 बजे से विद्यालयीन बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे.
स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने पर जोर
‘स्टार्स ऑफ टुमारो’ के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि मेले का उद्देश्य लघु कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूरे शहर का है और इसमें सभी का सहयोग है.
मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के गांवों और शहरों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. मुंगेली व्यापार मेला अगले छह दिनों तक शहर की रौनक बना रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक