उत्तर प्रदेश स्थित संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid Survey) के सर्वे मामले में हिंसा और तनाव के बाद अब शहर में शांति है. लेकिन बवाल के बाद पॉलिटिक्स ऑन है. इधर, घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने की खबर है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज या कल पीड़ितों के परिवार से मिलने के लिए संभल जा सकते हैं. हालांकि राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस ने जिले की सभी सीमाएं सील कर दी है. इतना ही नहीं, जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है.

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से की थी हस्तक्षेप की मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर संभल की घटना को लेकर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि संभल में बीजेपी ने पक्षपात किया है और एक पक्ष को नहीं सुना. बता दें कि बीते रोज राहुल गांधी ने संभल के मसले पर X पर पोस्ट कर सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें: Sambhal Masjid Violence : ‘संभल हिंसा की जिम्मेदार भाजपा सरकार’, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से की ये मांग…

श्री हरिहर मंदिर होने का दावा

19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है. इसी के बाद मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया. जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे करने पहुंची टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया है. घटना में 4-5 लोगों की मौत हो गई.

फिर खोले गए स्कूल और कॉलेज

गौरतलब है कि संभल की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्लूक और कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया था. साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया था. फिलहाल संभल में स्थिति पूरी तरह काबू में है. पुलिस-प्रशासन ने नियंत्रण पा लिया है. कॉलेज और स्कूल फिर से खोल दिए हैं… हालांकि इंटरनेट सेवा अभी क बहाल नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: UP BREAKING : संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण