महाराष्ट्र चुनाव में कारारी हार के बाद महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है. MVA नेताओं ने इसके बारे में उद्धव ठाकरे से चर्चा की है. गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने उद्धव को बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है.

इसे भी पढे. Maharashtra CM: महाराष्ट्र में CM पर किचकिच जारी…. अजित पवार ने देवेन्द्र फडणवीस पर जताई सहमति, अजित के फैसले से शिंदे गुट हुआ नाराज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिले करारी हार के बाद महाविकास अघाड़ी हार पर मंथन का दौर शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में महायुति के 235 सीटों पर मिली जीत के बाद विपक्षी गठबंधन MVA के नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाएं है. कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने ईवीएम VVPAT (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स के यूनिट्स) की जांच करने की मांग की है. पूरे मामले को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के हारने वाले कई प्रत्याशियों ने उद्धव से बात की. नेताओं ने उन्हे बताया कि कई चुनावी क्षेत्रों में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने EVM में गड़बड़ी की शिकायत की है. जिसकी जांच काई जानी चाहिए.
मुंबई में उद्धव ठाकरे ने घर पर आयोजित पार्टी के दौरान एमवीए नेताओं से मुलाकात कर चुनाव में मिले बड़ी हार के कारणों पर चर्चा की. मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने बताया कि उन्होंने उद्धव ठाकरे से EVM को लेकर चर्चा की है. उन्हें स्थानीय क्षेत्रों में EVM के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत मिली है

इसे भी पढे. महाराष्ट्र में कांग्रेस के हारने के बाद INDIA गठबंधन में खटपट, TMC सांसद बोले- अहंकार छोड़ें और ममता बनर्जी को बनाएं गठबंधन का नेता  

आगे कहा कि राज्य के कई हिस्सों में चुनाव परिणाम को लेकर शिकायतें मिली हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और शिकायतों के सही और गलत की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हममें से कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस चुनाव में कम अंतरों से हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें मैं भी शामिल हूं.उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम आने के बाद ईवीएम-कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपीएट की जांच इंजीनियरिंग टीम के द्वारा कराई जानी चाहिए.

इसे भी पढे. Sambhal Violence: राहुल गांधी कर सकते हैं संभल का दौरा, जिला प्रशासन में हड़कंप, सीमाएं सील

उद्धव गुट बनी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी
महाराष्ट्र में महायुति को मिली बड़ी जीत मिली है. चुनाव परिणाम में बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट व अजित पवार की एनसीपी ने 288 सीटों में 235 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि, महाविकास अघाड़ी के सिर्फ 46 उम्मीदवार ही चुनाव जीते पाए हैं. इनमें से उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार, कांग्रेस के 16 और एनसीपी शरद पवार को 10 उम्मीदवार जीतें है. इसमें महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें