Bihar News: राष्ट्रीय लोजपा ने एकाएक सक्रियता बढ़ा दी है. राजधानी पटना में 19-20 नवंबर को हुई मैराथन बैठक के बाद रालोजपा सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पुत्र यश राज उर्फ मुस्कान पासवान ने रविवार को अलौली में बैठक की है. उन्होंने लोजपा के स्थापना दिवस 28 नवंबर को शहरबन्नी (रामविलास पासवान के पैतृक गांव) पहुंचने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है.

आमंत्रण यात्रा शुरू 

अलौली में घूम-घूमकर लोगों से भी शहरबन्नी आने की अपील की. सोमवार से यश राज ने अलौली विधानसभा क्षेत्र के चातर से आमंत्रण यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के बाद अलौली विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाएंगे. इसे राष्ट्रीय लोजपा की 2025 में अलौली (सुरक्षित) विधानसभा सीट से चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

चुनाव लड़ाना चाहते हैं पशुपति पारस

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पारस अपने इकलौते पुत्र यश राज को यहां से चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं. हालांकि रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल कहते हैं कि यश राज के रग-रग में राजनीति है. वे एक बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं, उनके चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, परंतु यह तो पार्टी तय करेगी. पार्टी की संसदीय बोर्ड तय करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को बताया पूरी तरह से असंवैधानिक