Hemant Cabinet : झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण है. कांग्रेस गठबंधन वाली जेएमएम का मंत्रीमंडल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जिसमें जेएमएम ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से मना कर दिया. कांग्रेस को 4 मंत्री पद देने पर सहमति बनी है।
झारखंड में कांग्रेस को 4 मंत्री पद से संतोष करना पड़ेगा, जेएमएम ने कांग्रेस को इस बात से अवगत करा दिया है. कांग्रेस को इस बार हेमंत सोरेन सरकार में 4 मंत्री पद दिए जाएंगे. जिसके नाम भी लगभग तय हो गया फिलहाल तीन नाम फाइनल हो चुके एक नाम पर चर्चा जारी है. जिस पर अंतिम हाईकमान लेगा. विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद 26 नवंबर को हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंच दोनों पक्षों के नेताओं से मुलाकात कर 28 नवंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण दिया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले यह बात सामनें आई थी कि हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को यह साफ बता दिया है था कि सरकार में जो व्यवस्था चल रही है वही चलेगी. कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद नही मिलेगा. जेएमएम ने यह पद देने से मना कर दिया है.
इसे भी पढे. Jharkhand:पीएम मोदी से हेमंत सोरेन ने की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता
जानकारी के मुताबिक, झारखंड में भले ही कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद न मिल रहा हो लेकिन मंत्रीमंडल में 4 पद तय किए गए. 4 पदों के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है. उसमें रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी और अनूप सिंह और श्वेता सिंह है. हालांकि अनूप सिंह और श्वेता सिंह में से कोई एक को शामिल किया जाएगा. इनमें से शुरू के तीन नेता पिछली हेमंत सोरेन की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. चौथे नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी में चर्चा जारी है.
अनूप सिंह और श्वेता सिंह पर माथापच्ची जारी
धनबाद से आने वाले अनूप सिंह सवर्ण और राजपूत समाज से हैं. अनूप राजेन्द्र सिंह के बेटे हैं, रसूखदार, बड़ा, पुराना और मजदूर यूनियन की सियासत में अच्छी पकड़ रखने वाले परिवार से है. वही यूथ कांग्रेस से आने वाली श्वेता सिंह भी बोकारो के दिग्गज नेता समरेश सिंह की बहू हैं. पहली बार चुनाव जीत कर आई है. पिछले चुनाव में बेहद कम मतों से हारी थीं, हाईकमान को इन दो नामों में किसी एक पर मुहर लगाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें