अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम नईखेड़ी में रहने वाले सोहन कुशवाहा बीते दो साल से इस बात से परेशान हैं कि उज्जैन के एक डॉक्टर ने उनकी बेटी के पैर का इलाज सही नहीं किया। जिसके कारण आज उनकी 9 साल की बेटी का पैर पूरी तरह से खराब हो गया है। अब न्याय के लिए वह दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहा है।
दरअसल पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिता सोहन कुशवाहा ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व उनकी बेटी को पैर में मामूली चोट आई थी, जिसका इलाज कराने के लिए वह उज्जैन के बुधवारिया क्षेत्र में स्थित चैरिटेबल हॉस्पिटल गए थे। यहां पर डॉ आलोक सोनी ने चोट का इलाज करते हुए बेटी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया और इलाज में ऐसी दवाइयां लिख दी जिसकी वजह से आज मेरी बच्ची का दायां पैर पूरी तरह खराब हो गया।
READ MORE: पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
वहीं प्रशासन ने जिन डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाई थी, उन डॉक्टरों ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि डॉ आलोक सोनी ने बच्ची का इलाज ही नहीं किया। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि उसके पास इसके प्रमाण है। डॉक्टर आलोक ने ही उनकी बच्ची का इलाज किया है। हम लोग आज धरने पर बैठे है, और तब तक बैठे रहेंगे जब तक गलत इलाज करने वाले डॉक्टर व जांच करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हो जाती।
बच्ची ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
वहीं जिस बच्ची का पैर खराब हुआ है, उसने कहा कि दोषी डॉक्टर पर सीएम साहब जल्द से जल्द कार्रवाई करे और मेरा इलाज करने में मेरे परिवार की मदद करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक