भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दलित युवक की हत्या से सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां प्रदेश में कांग्रेस नेता इस मामले में सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी इसे लेकर राजनीति शुरु हो गई। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने तंज कसा कि “एक हैं तो सेफ हैं” का दावा करने वाले दलित को सेफ करने में पूरी तरह विफल हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार पर किया हमला
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में दलित युवक नारद की बर्बर हत्या ने पूरे बहुजन समाज को झकझोर कर रख दिया है। नारद, जो अपने मामा के घर आया हुआ था, ने सरपंच के बोरवेल से पानी भरने की “हिम्मत” की, और इसी “जुर्म” में उसे लाठी-डंडों से इतना बेरहमी से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।”
दलित समाज पर बढ़ते अत्याचारों को उजागर करती घटना
उन्होंने आगे लिखा, “यह घटना न केवल दलित समाज पर बढ़ते अत्याचारों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भाजपा सरकारों के “एक है तो सेफ है” जैसे दावे, दलितों को “सेफ” करने में पूरी तरह विफल हैं। मध्य प्रदेश DGP इस जघन्य अपराध के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
सीएम डॉ. मोहन ने किया 4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस ने सीएम को दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी
पानी विवाद में दबंग सरपंच और उसके बेटों के द्वारा लाठियों से पीट-पीट कर दलित युवक नारद जाटव की हत्या कर दी। इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव मूले ने फोन पर सीएम को जानकारी देते हुए बताया कि ने सरपंच पदम धाकड़ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष चार की तलाश की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक