देहरादून. योगगुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में एक आधुनिक हवन कुंड लॉन्च किया है. इस पोर्टेबल हवन किट के जरिए सिर्फ 5 मिनट में हवन और यज्ञ किया जा सकता है. बाबा रामदेव ने किट के महत्व के बारे बताया कि यह प्राचीन भारतीय परंपरा को आधुनिक जीवनशैली के साथ जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है.

बाबा रामदेव ने कहा कि यज्ञ और हवन न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वातावरण को शुद्ध करने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी सहायक है. आधुनिक हवनकुंड की खास बात यह है कि इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है, जिससे लोग अपने घरों या अन्य स्थानों पर सुविधाजनक तरीके से हवन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- जल्द किया जाए किसानों को भुगतानः कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, खाद को लेकर दिए ये निर्देश

योगगुरु ने यह भी बताया कि हवन के दौरान किए गए मंत्रोच्चार और अग्नि में डाले गए सामग्री के प्रभाव से जीवन में आने वाली अनिष्ट घटनाओं और समस्याओं से बचा जा सकता है. यह किट उन लोगों के लिए भी उपयोगी है, जो व्यस्त जीवनशैली के कारण विस्तृत यज्ञ विधि को अपनाने में असमर्थ हैं.

इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश AIIMS में पहला बेरिएट्रिक ऑपरेशनः महिला का 10 किलो वजन हुआ कम, रोबोटिक मेथड से की गई सर्जरी