राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं पर चुनाव में मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस हार का प्रमुख कारण भी बताया था। साथ ही सीएम के पास रिपोर्ट पेश करने की बात उन्होंने कही थी। हालांकि आज वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद रावत के सुर ही बदल गए।

READ MORE: ‘हम कब बंट जाएंगे पता नहीं चलेगा’, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर ग्वालियर में मनोज तिवारी बोले- ‘देश में भगवा-ए-हिंद रहा है और रहेगा’

समय से पहले भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता- रामनिवास रावत 

रामनिवास रावत ने उपचुनाव में मिली हार के बाद आज भोपाल में बीजेपी संगठन और वीडी शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो रावत के सुर ही बदल गए। उन्होंने कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता है। सीएम को इस्तीफा पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, चुनाव में सबने मेरी मदद की। बता दें कि चुनाव हारने के बाद रावत ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

READ MORE: ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में होंगे शामिल, भारत विरोधी साजिश के पीछे राहुल को बताया जिम्मेदार

अभी होल्ड पर है इस्तीफा 

रामनिवास रावत ने वन मंत्री के पद से इस्तीफा जरूर दे दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे को अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अभी विदेश दौरे पर है। ऐसे में उनके वापस होने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। साथ ही वन मंत्री की पोस्ट किसे मिलती है, इसका भी पता चल जाएगा। 

वन विभाग मिलता है तो मैं संभालने के लिए तैयार हूं- नागर सिंह चौहान

इधर जब लल्लूराम डॉट कॉम नेअनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान से वन विभाग को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है, अगर उन्हें वन विभाग मिलता है, तो वे इसकी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार है। बता दें कि नागर सिंह से लेकर ही रामनिवास रावत को वन विभाग दिया गया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m