कानपुर. सीसामऊ विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने बुधवार को शपथ ले ली है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई है. शपथ लेने के बाद नसीम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने जनता को तमाम मुश्किलों के बाद भी बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण के लिए आना था. विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई और आशीर्वाद दिया. चुनाव के दिन चीज़ें आम चुनाव से विपरीत हुईं थीं. वोटर्स को पहुंचने नहीं दिया जा रहा था. लाठी डंडे चल रहे थे. वोटर मुश्किल से पहुंचे और हम जीत गए. उन्होंने आगे कहा कि इतनी चुनौतियों के बाद भी वोटर बूथ तक पहुंचे और उन्होंने वोट दिया.
इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी होंगी India Alliance की नेता! TMC ने कांग्रेस को अहंकार त्यागने की कही बात, अखिलेश का आया ये बयान…
उन्होंने आगे कहा कि सीसामऊ की जनता मेरा परिवार है. मैं उनको सलाम करती हूं. उन्होंने उस वक्त मेरा साथ दिया है जब उन पर भी सख्ती हो रही थी. मार भी खाई, लाठी-डंडे भी बरसे फिर भी उन्होंने वोट दिया. मैं अपनी जनता का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
8 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं सोलंकी
बता दें कि 23 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया था. जिसमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है. सीसामऊ सीट 2012 से समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी के पास थी, जिनके आगजनी के मामले में जेल जाने पर उपचुनाव हुए. सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा. जबकि बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी को मौका दिया. साथ ही बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र कुमार शुक्ला मैदान में थे. इस मुकाबले में नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 53,389 वोटों मिले. वहीं सपा प्रत्याशी को 67,131 वोट मिले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक