कुंदन कुमार, पटना. Chirag Paswan: चिराग पासवान ने आज बुधवार 27 नवंबर को अपनी नई पार्टी कार्यालय में गृह प्रवेश किया. इस मौके पर चिराग पासवान के साथ उनकी मां उनके सारे परिवार के सदस्य पार्टी के सांसद और तमाम नेता मौजूद रहें. बता दें कि पशुपति पारस द्वारा बंगला खाली कराए जाने के बाद विभाग ने यह कार्यालय चिराग पासवान की पार्टी को आवंटित किया है.

यहां किसी का अधिकार नहीं- चिराग

इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि, मेरे पिता ने यहां से नई पार्टी की शुरुआत की थी. लंबे समय तक यहां पर रहकर उन्होंने बिहार को विकास की राह पर आगे लेकर जाने की सोच के साथ कार्य किया. उनके जाने के बाद जिस तरह से इस कार्यालय को हम लोगों से छीन लिया गया.

उन्होंने कहा कि, यह सरकारी व्यवस्था है. यहां किसी का अधिकार नहीं है, लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि जहां मेरे पिता बैठकर कार्य करते थे पुनः सा उनके विचारों को आगे लेकर जाने का मुझे और मेरे पार्टी के नेताओं को प्राप्त हुआ है. उनके (पिता) सारे सपने को मैं यहां बैठकर पूरा करूंगा.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद होने पर दिलीप जायसवाल ने जाहिर की खुशी, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात…

आगामी चुनाव को लेकर कही ये बात

आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोगों को एक व्यवस्था की जरूरत थी. झारखंड में भी हमें जीत मिली है, ऐसे में बिहार विधानसभा में भी हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. अब तक हम लोग मेरे निजी आवास पर ही कार्य करते थे. लक्ष्य 2025 का है ताकि एनडीए गठबंधन के एक मजबूत जीत हो 225 से ज्यादा सीट जीतकर एनडीए बिहार में सरकार बनाएं. इसी को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, मुस्लिम पर्सनल लॉ में लगाया हस्तक्षेप करने का आरोप