कुंदन कुमार, पटना. Chirag Paswan on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव द्वारा अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाए जाने को लेकर किए जा रहे दावे पर चिराग पासवान ने कहा कि, तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव में भी दावे किए थे. हकीकत क्या थी वह सबके सामने है. ना उपचुनाव में भी उनके दावे यही थे. बड़े-बड़े दावे थे उपचुनाव में भी हमारा हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट रहा. हम लोगों ने यहां भी जीत हासिल की अब उनके दावे का कोई मतलब नहीं है, जिसमें वह बार-बार फेल हो रहे हैं.

मैं मर्यादा नहीं तोड़ सकता- चिराग

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, मैं मर्यादा को नहीं तोड़ सकता. पहले गठबंधन में चर्चाएं हो जाए, उसके बाद बातें सार्वजनिक होगी. लोकसभा चुनाव की तरह बिहार विधानसभा में भी सहजता से सीट बंटवारा हो जाएगा. हमारा लक्ष्य है नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना.

कांग्रेस को लेकर कही ये बात

मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ईवीएम की पोस्टल बैलट से चुनाव हो की मांग पर चिराग ने कहा कि, झारखंड की सरकार को क्यों नहीं ना करते हैं? महाराष्ट्र के लिए ही क्यों इस तरह की बातें, जहां पर उनकी सरकार बनती है वहां सब ठीक, जहां नहीं बनती वहां ईवीएम में कमी दिखती है. हार के बाद इस तरह की बातें कांग्रेस वाले बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने अपने नए पार्टी कार्यालय में किया गृह प्रवेश, कहा- यहां बैठकर पूरा करूंगा पापा का हर सपना

आनंद मोहन पर उठाया सवाला

आनंद मोहन ने चिराग पासवान पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. इस पर चिराग ने कहा कि, क्या आनंद मोहन गठबंधन के नेता हैं? क्योंकि वह राजद से चुनाव लड़े थे. अगर वह गठबंधन के साथ ही है तो गठबंधन के भीतर रहकर इस तरह की बातें उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद होने पर दिलीप जायसवाल ने जाहिर की खुशी, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात…