Bihar Politics: बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को विधानसभा भवन में विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल को गलत ठहराते हुए बिल का विरोध किया. विपक्षी सदस्यों ने बिहार सरकार को फौरन सदन के अंदर एक प्रस्ताव लाकर इस वक्फ संशोधन को खारिज करने की मांग की.
राष्ट्र को कमजोर करना चाहता है विपक्ष
वक्फ संशोधन बिल पर विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में किए गए हंगामे पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि, “इनको संविधान में विश्वास नहीं है और ये संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते हैं, जो मामला लोकसभा का है उसे विधानसभा में उठाएंगे. क्योंकि ये नौटंकीबाज लोग हैं.
उन्होंने कहा कि, जब राष्ट्रहित में कोई निर्णय होता है तो ये लोग बेचैन क्यों होते हैं? ये वही लोग हैं, जो कहीं ना कहीं राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें- ‘मैं मर्यादा नहीं तोड़ सकता’, तेजस्वी यादव के बार-बार फेल होने पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें