रायपुर. आईबी ऑफिसर के बेटे को पुलिस ने व्यापारी की बेटी का दैहिक शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आईबी ऑफिसर का बेटा प्रशांत कुमार शर्मा को शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी का बीते छह महीने से दैहिक शोषण कर रहा था, लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है. युवती की शिकायत पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस से जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर निवासी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) डीएसपी के बेटे प्रशांत कुमार शर्मा का बीते छह महीने से सदर बाजार निवासी 22 वर्षीय युवती से अफेयर चल रहा था. इस बीच युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा.
जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक ने इंकार कर दिया, और उलटे धमकाने लगा. इसके बाद युवती ने कोतवाली थाना में अनाचार की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक को सोमवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया.