धर्मेंद्र ओझा, भिंड। पंचायत भवन में लड़कियों से अश्लील डांस करवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला पंचायत CEO जगदीश गोंमे ने ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव राहुल कुशवाह को निलंबित कर दिया है. वहीं महिला सरपंच सूरज देवी परिहार को नोटिस जारी किया है.
यह पूरा मामला ग्राम पंचायत कुर्थर के पंचायत भवन का है. दरअसल, सरपंच का बेटा और कुछ ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो पंचायत भवन में शराब पार्टी और लड़कियों से अश्लील डांस करवा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत भवन कभी समस्याएं सुनी नहीं गई, लेकिन सरपंच के बेटे ऐसी रंगबाजी करते रहते थे.
इसे भी पढ़ें- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
वहीं अब इस पूरे मामले में जिला पंचायत CEO जगदीश गोंमे ने ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव राहुल कुशवाह को निलंबित कर सरपंच को नोटिस जारी किया है. वहीं सात दिन में जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक