संभल। यूपी के संभल में हुई हिंसा मामले में दंगाइयों का फोटो जारी किया गया है। प्रशासन ने दो दिन पहले सभी को जेल भेजा था। अब जेल भेज गए 21 दंगाइयों का फोटो जारी किया गया है। इस घटना में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद में कथित तौर पर हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। इसे लेकर बीते दिनों सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वे कराने की मांग की थी। इस याचिका पर कोर्ट ने सात दिनों के अंदर सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: प्रमोद कृष्णम ने की अखिलेश पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, सपा पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप

कोर्ट के आदेश पर रविवार को संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भारी बवाल हो गया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इसी दौरान स्थिति बिगड़ गई और हिंसा फैल गई। जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं एसपी समेत करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: उधार के संत… प्रमोद कृष्णम..! अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात, उपचुनाव परिणाम पर बोले- सभी सीटें सपा ने जीतीं लेकिन सर्टिफिकेट किसी और को दे दिया गया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई हिंसा को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं हिंसा के आरोपियों पर रासुका भी लगाया जाएगा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।