कुमार इंदर, जबलपुर। रेलवे ने डब्ल्यूसीआर जोन के लिए 7 हजार 300 करोड़ रुपए मंजूर किए है। जिससे नई रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। मंजूर हुए 7 हजार 300 करोड़ रुपए से तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
मनमाड से लेकर जलगांव तक चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिसकी लागत 2 हजार 700 करोड़ रुपए होगी। दूसरा प्रोजेक्ट खंडवा से भुसावल तक तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। जिसकी लागत 2 हजार 500 करोड़ रुपए होगी। वहीं तीसरा प्रोजेक्ट 1 हजार 640 करोड़ रूपए की लागत से प्रयागराज से मानिकपुर तक तीसरी लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने रेलवे की 3 मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को दी मंजूरी, CM डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह जितने भी रेलवे के नए प्रोजेक्ट है, वो प्रयागराज से कोलकाता और मुंबई रेल लाइन के बीच के है। जिन पर अक्सर त्योहारों के मौसम में खासा लोड देखने को मिलता है। सीपीआरओ का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद जहां ट्रेनों के बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी तो वहीं त्योहारों में होने वाला लोड कम होने के साथ ट्रेनों की देरी होने का सिलसिला भी कम होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक